For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

करंसी ट्रेडिंग के नाम पर 20.87 लाख ठगे

07:20 AM Feb 01, 2025 IST
करंसी ट्रेडिंग के नाम पर 20 87 लाख ठगे
Advertisement

सोनीपत, 31 जनवरी (हप्र)
साइबर ठगों ने अब शेयर व करंसी ट्रेडिंग सिखाने के नाम पर दो युवकों से 20.87 लाख रुपये की ठगी कर डाली। पीडि़तों ने मामले की शिकायत साइबर थाना पुलिस को दी है। गांव नांगल कलां स्थित एक सोसायटी के रेजिडेंट निवासी योगेश ने पुलिस को बताया कि करंसी ट्रेडिंग में मुनाफे का झासा देकर उनसे 12.87 लाख की ठगी कर ली। उनकी दोस्ती सोशल मीडिया पर एक युवती से हुई थी। युवती ने बताया कि वह करंसी ट्रेडिंग करती है। इसमें निवेश करने से मोटा मुनाफा कमाया जा सकता है। वह उसकी बातों में आ गए। युवती ने 2 से 22 जनवरी तक उनसे अलग-अलग खातों में 12.87 लाख रुपये डलवाए। उन्होंने कुछ मुनाफा भी दिया, लेकिन बाद में राशि हड़प ली। वह रुपये निकालने लगे तो उनसे 5,25,856 रुपये जमा कराने को कहा गया। उन्होंने मना किया तो बाद में मोबाइल बंद कर लिए गए। उन्होंने साइबर थाना में मुकदमा दर्ज कराया।
शेयर ट्रेडिंग सिखने के नाम पर 8 लाख ठगे : गन्नौर निवासी हितेश ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि उसके पास व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज आया और उन्हें फ्री में शेयर ट्रेडिंग से मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। ठगों ने उन्हें बताया कि वह इंटरनेशनल कंपनी में ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग करते हैं। वह पूरी तरह कानूनी हैं और मुनाफे पर 10 फीसदी कमीशन लेंगे। ठगों ने उनका फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाने के लिए कहा और पहले 10 हजार रुपये जमा कराने को कहा। उन्हें बताया कि रुपये डालर में बदल दिए गए हैं और अब वह ट्रेडिंग कर सकते हैं। जब उन्होंने ट्रेडिंग शुरू की तो उसे कुछ फायदा दिखाया गया, जिससे उसे विश्वास हो गया कि यह प्लेटफॉर्म असली है। उन्होंने मोटी रकम निवेश करने को कहा। जिस पर उन्होंने अपने परिजनों व रिश्तेदारों से लेकर 8 लाख रुपये का निवेश कर दिया। बाद में जब रुपये निकालने लगे तो रुपये नहीं मिले। तब ठगी का पता लगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement