For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

20 हजार डॉलर का हीरा : बाइडेन की पत्नी को पीएम मोदी ने दिया था सबसे महंगा तोहफा

05:00 AM Jan 04, 2025 IST
20 हजार डॉलर का हीरा   बाइडेन की पत्नी को पीएम मोदी ने दिया था सबसे महंगा तोहफा
7.5 कैरेट का है जिल बाइडेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया हीरा।
Advertisement
वाशिंगटन, 3 जनवरी (एजेंसी)
Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके परिवार को 2023 में विदेशी नेताओं से लाखों डॉलर के तोहफे मिले। इनमें सबसे कीमती तोहफा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रथम महिला जिल बाइडेन को दिया 20 हजार अमेरिकी डॉलर का हीरा है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गये वार्षिक लेखा-जोखा के अनुसार, मोदी की ओर से दिया गया 7.5 कैरेट का हीरा 2023 में राष्ट्रपति के परिवार के किसी भी सदस्य को मिला सबसे महंगा उपहार है। इसके अलावा बाइडेन परिवार को अमेरिका में यूक्रेन के राजदूत से 14,063 डॉलर का एक ‘ब्रोच’ और मिस्र के राष्ट्रपति तथा प्रथम महिला से 4510 डॉलर का एक ब्रेसलेट, ब्रोच और फोटो एल्बम भी मिली।

Advertisement

मंत्रालय के दस्तावेज के अनुसार, मोदी द्वारा भेंट किया गया हीरा व्हाइट हाउस के ईस्ट विंग में रखा गया है, जबकि अन्य उपहार अभिलेखागार में भेज दिए गये हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन को स्वयं कई महंगे उपहार मिले। इनमें दक्षिण कोरिया के वर्तमान में महाभियोग का सामना कर रहे राष्ट्रपति यून सुक येओल से 7100 डॉलर का एक फोटो एल्बम शामिल है। मंगोलियाई प्रधानमंत्री से उन्हें 3495 डॉलर की मंगोल योद्धाओं की मूर्ति, ब्रुनेई के सुल्तान से 3300 डॉलर का चांदी का कटोरा, इस्राइल के राष्ट्रपति से 3160 डॉलर की चांदी की ट्रे और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से 2400 डॉलर का कोलाज मिला।

संघीय कानून के अनुसार कार्यकारी शाखा के अधिकारियों को विदेशी नेताओं और समकक्षों से प्राप्त उन उपहारों की घोषणा करनी होती है, जिनकी अनुमानित कीमत 480 अमेरिकी डॉलर से अधिक हो।

Advertisement
Advertisement