मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘डेथ वैली’ में नहाने आए 2 युवकों की मौत, 4 बचे

12:36 PM Jun 19, 2023 IST

फरीदाबाद, 18 जून (हप्र)

Advertisement

एक बार फिर धौज इलाके में बनी कृत्रिम झील में दिल्ली संगम विहार इलाके से नहाने आए 2 युवकों की डूब जाने से मौत हो गई। दिल्ली से 6 दोस्त नहाने के लिए आए थे। चार पूरी तरह से सुरक्षित हैं। पुलिस जांच कर रही है। दिल्ली संगम विहार इलाके से 6 दोस्त रविवार दोपहर धौज इलाके के गांव सरोही में बनी कृत्रिम झील में नहाने आए थे। कई मौतों के कारण इस झील का नाम ‘डेथ वैली’ भी पड़ गया है। नहाते समय नजीम और गुड्डू उर्फ मधुकर काफी देर तक पानी से बाहर नहीं आए। बाहर खड़े रोहित, सागर, लक्षमण और सचिन ने शोर मचाना शुरू किया, इस बीच एक ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने नजीम और गुड्डू के शव बाहर निकाले। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव बीके अस्पताल में भिजवा दिए हैं। परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Advertisement
Advertisement