मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दोस्तों की जगह परीक्षा देने आए 2 युवक गिरफ्तार

11:15 AM Oct 23, 2023 IST

रेवाड़ी, 22 अक्तूबर (हप्र)
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित ग्रुप-डी के लिए सीईटी की परीक्षा में रविवार सुबह अपने दोस्तों के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों युवकों की पहचान झज्जर के गांव सूलदा के प्रदीप यादव व भिवानी के अक्षय कुमार के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में केंद्र ऑब्जर्वर ने कहा कि बावल क्षेत्र के गांव खंडौड़ा स्थित परीक्षा केंद्र पर अपने दोस्त सुमित के स्थान पर प्रदीप परीक्षा देने पहुंचा था। जब बायोमेट्रिक टेस्ट किया गया तो उसकी अंगुलियों के निशान बायोमीट्रिक वालों ने सही बताकर उसे परीक्षा देने के लिए भेज दिया। बाद में शक होने पर उसका दोबारा बायोमीट्रिक कराया तो असल परीक्षार्थी सुमित से उसकी अंगुलियों के निशान मिलान नहीं हुए। जब उससे कड़ी पूछताछ की गई तो पता चला कि वह अपने दोस्त सुमित के स्थान पर टेस्ट देने आया था। इसी क्रम में थाना रामपुरा क्षेत्र में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर भी भिवानी का अक्षय कुमार भी अपने दोस्त अमित कुमार के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था, लेकिन वह भी बायोमीट्रिक टेस्ट में फंस गया।

Advertisement

Advertisement