कारों की भिड़ंत में 2 युवकों की मौत
जींद/नारनौंद, 1 सितंबर (हप्र/निस)
भिवानी रोड पर ईगराह गांव के पास बुधवार सुबह 2 कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई, इस हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान नारनौंद के गांव खांडा-खेड़ी निवासी 34 वर्षीय जगपाल और 23 वर्षीय खुशीराम के तौर पर हुई है, जबकि जगबीर और सचिन घायल हुए हैं, जो कि जींद आ रहे थे। सूचना मिलने पर नारनौंद थाना पुलिस सिविल अस्पताल पहुंची और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की। हादसे में दूसरी गाड़ी में सवार महिला समेत 3 लोग घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार, खांडाखेड़ी गांव का जगपाल, सचिन, जगबीर गांव के ही खुशीराम की कार में बुधवार को जींद आ रहे थे। कार को खुशीराम चला रहा था। गांव से चलने के बाद जब ईगराह गांव के पास पहुंचे तो जींद की तरफ से एक तेज रफ्तार कार आई और उनकी कार को टक्कर मार दी। इससे उनकी कार सड़क किनारे खेतों में जा गिरी और चारों युवक कार में फंस गए। राहगीरों ने उन्हें कार से निकाला और चारों को सिविल अस्पताल जींद पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने जगपाल और खुशीराम को मृत घोषित कर दिया। जबकि सचिन और जगबीर की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया। जगपाल, जगबीर और सचिन पिछले 5-6 सालों से लेबर डिपार्टमेंट में वेलफेयर बोर्ड जींद में ऑऊटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत कॉन्ट्रैक्ट पर लगे हुए थे।
वहीं, दूसरी गाड़ी में भी सवार एक महिला, उसका बेटा और उसका पति भी गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उनको जींद के पास हॉस्पिटल में पहुंचाया गया। जहां से उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया।
अज्ञात चालक पर दर्ज किया केस : जांच अधिकारी एसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि खांडाखेड़ी गांव के अंकित के बयान पर कार के अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना को अंजाम देने के आरोप में केस दर्ज कर लिया।
दुर्घटना में बाइक सवार ने दम तोड़ा
नारनौंद (निस) : गांव मिर्चपुर के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया। अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। खेड़ी जालब निवासी 27 वर्षीय सोनू जींद में एक मार्बल की दुकान पर कार्य करता था। वह मंगलवार की रात को मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर आ रहा था कि गांव मिर्चपुर के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए हांसी के सामान्य हॉस्पिटल में भेज दिया। इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके शव को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने परिजनों के बयान पर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी तालाश शुरू कर दी।
बहन के घर कुआं पूजन में आए व्यक्ति की मौत
रेवाड़ी (निस) : कार-बाइक की टक्कर में बाइक सवार अलवर के शाहजहांपुर के गांव सिरयानी निवासी सुनील कुमार की मौत हो गई। बावल पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव नांगल परसापुर निवासी रमेश ने बताया कि उसका साला सुनील कुमार हमारे घर पर कुआं पूजन में आया हुआ था। मंगलवार सुबह वह और उसका साला बाइक पर सवार होकर बावल की तरफ जा रहे थे। सुनील आगे चल रहा था तथा वह उसके पीछे था। सरवन स्कूल के पास पीछे से आई कार ने सुनील की बाइक को टक्कर मार दी तथा चालक कार सहित मौके से फरार हो गया। घायल सुनील को बावल सीएचसी में दाखिल करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।