मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भीषण टक्कर में 2 युवकों की मौत

07:47 AM Jun 19, 2025 IST

संगरूर (निस)

Advertisement

पटियाला जिले के गांव करहाली साहिब में बीती रात एक मोटरसाइकिल की जेसीबी मशीन से आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों के परिजनों ने बताया कि तेजिंदर सिंह और अमृत सिंह पटियाला में एक केमिस्ट की दुकान पर काम करते थे। बीती रात जब वे काम से लौट रहे थे तो सामने से तेज रफ्तार जेसीबी मशीन से उनकी टक्कर हो गई। गांववासियों ने बताया कि उन्होंने इस खतरनाक और खूनी हादसे की सूचना पुलिस प्रशासन को दे दी है। ड्यूटी अफसर एएसआई गुरबाज सिंह ने बताया कि बीती रात करीब 9 बजे यह जेसीबी मशीन रामनगर से आगे जा रही थी, जिसकी मोटरसाइकिल से आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें तेजिंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। अमृतपाल सिंह ने राजिंदरा अस्पताल पटियाला में अंतिम सांस ली।

Advertisement
Advertisement