टायर बदल रहे 2 युवक वाहन चपेट में आये, मौत
12:59 PM Aug 27, 2021 IST
Advertisement
होशियारपुर (निस) :
Advertisement
रोजगार के लिए यूपी से पंजाब आये दो युवकों की गाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक तहसील गढ़शंकर के गांव बिलडो में 20 सालों से सब्जी का काम करने वाले महिपाल व सुखदेव कद्दुओं काे टेंपू में लोड करके ले जा रहे थे। इस दौरान 8 बजे उनकी गाड़ी का टायर सुमंदड़ा के नजदीक पंक्चर हो गया। इस बीच महिपाल व सुखदेव जब गाड़ी का टायर बदल रहे थे तो पीछे से दूसरी गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते महिपाल (30) व सुखदेव (28) वासी मुरादाबाद उत्तरप्रदेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
Advertisement
Advertisement