मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नालागढ़ में केमिकल टैंक में गिरने से 2 मजदूरों की मौत

10:05 AM Oct 21, 2024 IST

बीबीएन, 20 अक्तूबर (निस)
पुलिस थाना नालागढ़ के तहत पलासड़ा में स्थित दवा उद्योग किनवन में दो कामगारों की केमिकल के टैंक में गिरने के कारण दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार कैमिकल के टैंक में उतरने के दौरान एक श्रमिक का पैर फिसला और वह सीधे कैमिकल से भरे टैंक के बीच जा गिरा। उसे बचाने के लिए जल्दबाजी में दूसरा श्रमिक भी टैंक में कूद गया। एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की ईएसआई चिकित्सालय में पहुंचने से पहले मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार के एक कामगार कैमिकल के टैंक में नमूने लेने के लिए जैसे उतरा तो उसका पांव फिसल गया जिससे वह टैंक में गिर गया। उसे बचाने के एक दूसरा कामगार नीचे उतरा और वह भी टैंक में समा गया। एक की मौके पर ही मौत हो गई। उसे साथी श्रमिक नालागढ़ चिकित्सालय लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरे कामगार को नालागढ़ के सिविल चिकित्सालय से बद्दी ईएसआई अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। नालागढ़ पुलिस थानी की टीम थाना प्रभारी राकेश राय की अगुवाई में घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई। मिली जानकारी अनुसार कामगार प्रदीप पुत्र जगदीश सरकाघाट (मण्डी) प्रमिट टैंक में गिरा जिसे बचाने राजू निवासी गांव जखालिया (यूपी) टैंक में कूद गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अभिषेक ने बताया कि यह हादसा कम्पनी प्रबंधन की लापरवाही व सुरक्षात्मक द्रष्टीकोण में बरती गई लापरवाही के कारण हुआ है और मामला दर्ज किया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement