बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन के पास बेपटरी हुए मालगाड़ी वैगन के 2 व्हील, कई ट्रेनें लेट
बहादुरगढ़, 20 जून (निस)
दिल्ली के शकूरबस्ती से रोहतक की तरफ जा रही मालगाड़ी का एक डिब्बा बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन के नजदीक बेपटरी हो गया। घटना एक गोवंश (सांड) के मालगाड़ी वैगन से टकराने के कारण हुई। करीब 725 मीटर तक 2 वैगन के 2 व्हील कई स्लीपर को नुकसान पहुंचाते हुए आगे बढ़ गए। इस हादसे की जांच को लेकर एक कमेटी भी बनाई गई है। घटना के आधा घंटे बाद नयी दिल्ली मंडल से इंजीनियर और टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक से उतरे डिब्बे को करीब ढाई घंटे बाद वापस ट्रैक पर चढ़ाया गया। हादसे के कारण 5 ट्रेनें प्रभावित हुईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
उधर, इस घटना का जब डी.आर.एम. डिम्पी गर्ग को पता चला तो वह तुरंत स्पेशल ट्रेन के जरिये मौके पर पहुंचे। उन्होंने पैदल ही रेलवे ट्रैक के साथ चलते हुए जहां वैगन रूका हुआ था वहां से लेकर घटनास्थल जहां गोवंश वैगन से टकराया था उस जगह तक निरीक्षण किया और रेलवे अधिकारियों को उचित निर्देश भी दिए। साथ में रेलवे स्टेशन के आसपास जगहों पर फेंसिंग या लोहे की ग्रिल लगाने को लेकर भी उचित कदम उठाने की बात कही।
मालवाहक गाड़ी का डिब्बा (वैगन) ट्रैक से उतरने के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। मालगाड़ी के एक कर्मचारी ने बताया कि यह हादसा एक गोवंश के माल गाड़ी से टकराने के कारण हुआ। गोवंश नाहरा-नाहरी रोड पर रेलवे फ्लाईओवर के नीचे रेलवे ट्रैक से गुजरने वाली गाड़ी के गार्ड कैबिन से 2 वैगन पहले जा टकराया। मालगाड़ी का पहिया पटरी से उतरने के बाद करीब 725 मीटर तक रगड़ खाता हुआ गया, जिसकी वजह से कई जगह इस ट्रैक को भी नुकसान हुआ।