मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महेंद्रगढ़ में 2 ट्रैक्टर व एक डंपर पकड़ा, 8.50 लाख जुर्माना

07:38 AM Feb 26, 2025 IST
नारनौल में अवैध खनन करते पकड़े गये वाहन। -निस

नारनौल, 25 फरवरी (निस)
जिला प्रशासन की ओर से गठित संयुक्त टीम ने पिछले दो दिन में अवैध खनन में लिप्त एक डंपर तथा दो ट्रैक्टर पकड़े। तीनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। इन पर लगभग 8.50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। जिला खनन इंजीनियर डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि खनन विभाग के महानिदेशक केएम पाण्डुरंग के दिशा-निर्देशन में अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। सोमवार व मंगलवार को की गई इस कार्रवाई में पालड़ी पनिहार के पास रोड़ी से भरे एक ट्रक को पकड़ा। इसमें चेकिंग के दौरान बिना बिल का माल पाया गया। इसी प्रकार राजस्थान बॉर्डर पर निजामपुर में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा जिसमें अवैध रूप से बजरी ले जा रहे थे। यह ट्रैक्टर-ट्रॉली राजस्थान से बजरी लेकर आ रहा था। वहीं, नांगल चौधरी के पास नदी में बजरी निकालकर ले जाते एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा।

Advertisement

Advertisement