पाक में 2 आतंकी हमले, 7 सुरक्षाकर्मियों की मौत
07:48 AM May 13, 2024 IST
Advertisement
पेशावर, 12 मई (एजेंसी)
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षाबलों पर हुए दो आतंकवादी हमलों में सात सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है, जबकि दो घायल हैं। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि अफगानिस्तान की सीमा से लगे उत्तरी वजीरिस्तान जिले के हसन खेल में शनिवार को पहला हमला हुआ था। आतंकियों ने बम निरोधक इकाई को निशाना बनाते हुए विस्फोट किया, जिसमें पांच सुरक्षाकर्मी मारे गए और दो अन्य घायल हो गए थे। एक अन्य घटना में आतंकवादियों ने शनिवार को उसी जिले के सीमान इलाके में एक सुरक्षाचौकी पर हमला किया, जिसमें दो सुरक्षाकर्मी मारे गए।
Advertisement
Advertisement