मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दूसरे की जगह परीक्षा देते 2 छात्रों को पकड़ा

08:19 AM Jul 08, 2023 IST
featuredImage featuredImage

रोहतक, 7 जुलाई (हप्र)
महम थाना अंतर्गत सत्या कॉलेज ऑफ साइंस एंड मेडिकल कॉलेज सीसर खास में परीक्षा के दौरान सुपरिंटेंडेंट ने दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए 2 छात्रों को पकड़ा है। महम पुलिस ने सुपरिंटेंडेंट अनिल की शिकायत पर छात्र अमित शर्मा, हरकेश, अनिल दत्त व साहिल के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुपरिंटेंडेंट अनिल कुमार का कहना है कि सत्या कॉलेज में इग्नू का सेंटर स्थापित है। पिछले कई दिनों से यहां परीक्षाएं चल रही हैं। उन्होंने कहा कि बीए द स्टडी ऑफ सोसायटी के पेपर में दो बच्चे दूसरे की जगह पेपर देते हुए पाए गए। उन्होंने कहा कि अमित शर्मा गांव जुगनू तहसील उधमपुर की जगह हरकेश निवासी नौरंगाबाद भिवानी पेपर दे रहा था। इसी तरह अनिल दत्त ठाकुरपुरा हीरानगर, कठुआ की जगह साहिल निवासी नौरंगाबाद, भिवानी परीक्षा में बैठा हुआ था।
उन्होंने बताया कि जांच करने पर परीक्षा दे रहे दोनों युवकों से पूछताछ की तो वे फर्जी पाए गए।

Advertisement

Advertisement
Tags :
छात्रोंदूसरेपकड़ापरीक्षा