चाकू मारकर हत्या करने के मामले में 2 व्यक्ति गिरफ्तार
नारनौल, 2 फरवरी (हप्र)
कहासुनी के बाद चाकू मारकर हत्या करने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। शिकायतकर्ता दिनेश कुमार निवासी मोहल्ला पुरानी मंडी नारनौल ने थाना शहर नारनौल में शिकायत दर्ज कराई कि वह 2 भाई हैं। सबसे बड़ा वह व उससे छोटा महेश था। 31 जनवरी को करीब 8 बजे एक प्रोग्राम में खाना खाने मोहल्ला पुरानी मंडी गया था। एक अन्य आदमी ने टैंट से बाहर बुलाया और दीपू ने उसके भाई महेश को पकड़ा और प्रवीन ने मेरे भाई महेश के बाएं कंधे पर चाकू मारा। उनके साथ 5-6 अन्य आदमी थे। शिकायतकर्ता के पास अस्पताल नारनौल से फोन आया, जहां से डॉक्टर ने मरहम पट्टी के बाद उसके भाई को हायर सेंटर रेफर कर दिया। शिकायतकर्ता अपने भाई को एंबुलेंस में बैठाकर रोहतक ले गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया।