अमेरिका में बाढ़ में भारतीय मूल के 2 लोग लापता
न्यूयॉर्क, 6 सितंबर (एजेंसी)
न्यू जर्सी में प्राधिकारी तूफान इडा के कारण आयी भीषण बाढ़ में लापता भारतीय मूल के 2 लोगों की तलाश ड्रोन और नौकाओं से की जा रही है। तूफान में अमेरिका में 40 से अधिक लोग मारे गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इडा 29 अगस्त को पोर्ट फोरचॉन, लुइसियाना से टकराया था। तूफान 2005 में आये तूफान कैटरीना के बाद दक्षिणपूर्वी प्रांत में आने वाला दूसरा सबसे विनाशकारी तूफान है। नॉर्थजर्सी डॉट कॉम की एक खबर में कहा गया है कि निधि राणा (18) और आयुष राणा (21) को ‘बुधवार शाम को आखिरी बार देखा गया था, जब आयुष की कार बाढ़ के पानी में फंस गई थी।’ दोनों की तलाश रविवार को जारी रही और पैसैक दमकलकर्मियों ने पैसैक नदी में दोनों की खोज जारी रखी। खबर में पैसैक दमकल विभाग के प्रमुख पैट ट्रेंटाकोस्ट के हवाले से कहा गया है, ‘हम अभी पानी में 2 नावों और प्रांतीय पुलिस से संचालित तीन ड्रोन के साथ काम कर रहे हैं।’