मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत

07:23 AM Apr 08, 2025 IST
logo symbolic

संगरूर (निस) : बीती रात सड़क हादसे में स्कूटर सवार दो युवकों की मौत हो गई। स्कूटर पर सवार युवक रात को खाना खाने के लिए एक ढाबे पर जा रहे थे। घटना के संबंध में सुनाम सिटी पुलिस स्टेशन में तैनात सहायक पुलिस अधीक्षक शाम सिंह ने बताया कि सुनाम शहर में सैलून चलाने वाले विनोद कुमार और शंकर नामक दो युवक कल रात करीब 10 बजे स्कूटर पर शेरों कैंचियां में एक ढाबे पर खाना खाने जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे लकड़ी के कैंटर ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे विनोद कुमार (27) पुत्र सुखदेव सिंह निवासी सुनाम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल शंकर (22) पुत्र सुरजीत राम निवासी सुनाम की भी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। सहायक थाना प्रभारी शाम सिंह ने बताया कि पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया है, जबकि कैंटर चालक फरार हो गया है।

Advertisement

Advertisement