मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्टॉक मार्केट में निवेश का झांसा देकर ठगे 22.66 लाख, 2 पर केस दर्ज

07:33 AM Nov 26, 2024 IST

जींद, 25 नवंबर (हप्र)
जींद में एक सरकारी स्कूल के अध्यापक को स्टॉक मार्केट में निवेश का झांसा देकर 22 लाख 66 हजार रुपये हड़प लिए गए। मामले में साइबर थाना पुलिस ने 2 लोगों को नामजद कर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में अर्बन एस्टेट कॉलोनी निवासी अमरजीत ने बताया कि वह कंडेला के सरकारी स्कूल में अध्यापक के तौर पर तैनात है। एक सितंबर को उनके व्हाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया। मैसेज करने वाली महिला ने अपना नाम अनाया शर्मा बताया। उसने कहा कि वह स्टॉक मार्केट के बारे में बताएगी और अच्छा लाभ दिलवाएगी। वह उसकी बातों में आ गया और उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया। इस ग्रुप में स्टॉक मार्केट के संबंध में नई योजनाएं बताई जा रही थी। ग्रुप में अनाया शर्मा और रितेश जैन प्रतिदिन आॅनलाइन मीटिंग लेते थे और स्टाॅक मार्केट में निवेश तथा मुनाफे के बारे में बताते थे। एक दिन उसके मोबाइल पर एक लिंक आया। लिंक को क्लिक करने पर उसके फोन में ब्रांडी स्पीड नाम से मोबाइल एप डाउनलोड हो गया। 23 सितंबर को एप पर आईडी बनवाई गई और इसमें 10 हजार रुपये जमा करवाने के लिए कहा गया। इसके बाद उसे शेयर खरीदने के लिए कहा गया। वह जो कहते रहे, उनके कहे अनुसार करता रहा। इसके बाद 60 हजार रुपये ट्रांसफर करवाए गए। 21 अक्तूबर को 50 हजार रुपये, 22 अक्तूबर को एक लाख रुपये, 25 अक्तूबर को 4 लाख 99 हजार रुपये उनके कहे बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। उसे ज्यादा मुनाफे का झांसा देकर फिर से एक लाख एक बार, 4 लाख 99 हजार रुपये दूसरी बार और तीसरी बार 97 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए।
30 अक्तूबर को फिर से आरोपियों ने 5 लाख 21 हजार रुपये ट्रांसफर करवाने के लिए कहा, जो उसने ट्रांसफर कर दिए। जिस एप पर आईडी बनाई गई थी, उस पर मुनाफा जोड़कर रुपये दिखा रहा था। जब वह निकालने की कोशिश करता, तो उनका ग्राहक सेवा प्रतिनिधि उसे चैनल व्यस्त बताकर रुपये नहीं निकालने देता।

Advertisement

फर्जी एप की आईडी पर दिखाई 68 लाख की राशि

शिकायतकर्ता अमरजीत ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन बाद उसे ब्रांडी स्पीड एप की आईडी पर 68 लाख रुपये की राशि जमा दिखाई गई। इसे निकालने के लिए आरोपियों ने कहा कि तीन लाख 30 हजार रुपये जमा करवाकर सारी राशि को निकलवा सकते हो। उसने आरोपियों के दिए बैंक खाते में 3 लाख 30 हजार रुपये और जमा करवा दिए। रुपये ट्रांसफर करवाने के बाद अनाया शर्मा और रितेश जैन ने उसे कहा कि जल्द ही रुपये बढ़कर उसे मिल जाएंगे, लेकिन अब तक उसके रुपये नहीं मिले। आरोपियों ने निवेश के नाम पर उसके साथ 22 लाख 66 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। साइबर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Advertisement