मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

2 nd lead कालेज टीचर्स बैठे अनशन पर

12:56 PM Sep 07, 2021 IST
Advertisement

कहा-पंजाब सरकार सातवें यूजीसी के पे-स्केल करे लागू

चंडीगढ़, 6 सितंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

पंजाब विश्वविद्यालय में आज पीफुक्टो के आह्वान पर क्रमिक भूख हड़ताल के दूसरे दिन पीसीसीटीयू की चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट कौंसिल के कालेज टीचर्स अनशन पर बैठे। कालेज टीचर मांग कर रहे हैं कि पंजाब सरकार सातवें यूजीसी के पे-स्केल को लागू करे और यूजीसी से पे-स्केल को डी-लिंक किये जाने के अपने फैसले को वापस ले।

चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट कौंसिल की प्रधान डॉ. मधु शर्मा, एसडी कालेज की टीचर्स डॉ. हरजीत, डॉ. रघबीर, डीएवी के डॉ. निखलेश ठाकुर, एमसीएम डीएवी की डॉ. मनजोत कौर और डॉ. इंदु अरोड़ा के साथ भूख हड़ताल पर बैठी। इनका साथ जीजीएस के डॉ. गुरविंदर सिंह और डॉ. अमोलक सिंह, एसजीजीएस-26 के डॉ. भूपिंदर सिंह और डॉ. जगदीप सिंह ने भी दिया। इनका आरोप है कि सरकार का रवैया उच्च शिक्षा के प्रति बड़ा ही उदासीन और नकारात्मक है। पंजाब सरकार के इस रवैये से शिक्षक समुदाय में भारी रोष है और पंजाब सरकार द्वारा यूजीसी पे-स्केल से डी-लिंक किये जाने के प्रस्ताव का वे कड़ा विरोध करते हैं और मांग करते हैं कि सरकार इसे तुंरत वापस ले।

कैप्सन :

पंजाब विश्वविद्यालय के यूटी गेस्ट हाउस के बाहर सोमवार को भूख हड़ातल पर बैठे कालेज टीचर।

Advertisement
Tags :
कालेजटीचर्स
Advertisement