मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हांसी पुलिस मुठभेड़ में हत्या के 2 आरोपी घायल

05:11 AM Jan 12, 2025 IST

हिसार, 11 जनवरी (हप्र)
करीब एक सप्ताह पूर्व भैणी अमीरपुर गांव में हुई एक युवक की हत्या के मामले के दो आरोपियों को शनिवार सुबह हांसी पुलिस की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोकुल धाम के समीप एक मुठभेड़ के बाद काबू कर लिया। दोनों आरोपियों के पांव में गोली लगी जिससे दोनों घायल हो गए जबकि पुलिस कर्मचारी का बुलेट प्रूफ जैकेट के कारण बचाव हो गया। पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि घायल आरोपियों की पहचान भैणी अमीरपुर गांव निवासी अजय उर्फ अमन व पेटवाड़ गांव निवासी राहुल के रूप में हुई है। दोनों को उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के कब्जे से एक अवैध पिस्टल, एक अवैध देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। उक्त दोनों आरोपियों ने गत 4 जनवरी की शाम को भैणी अमीरपुर गांव निवासी साहिल की गोली मारकर हत्या की थी। इसके बाद हांसी स्पेशल स्टाफ की टीम आरोपियों की तलाश के लिए शनिवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोकुल धम गेट नंबर 1 के समीप कार में सवार दोनों आरोपियों को घेर लिया तो उन्होंने पुलिस की टीम पर फायर कर दिए।

Advertisement

Advertisement