मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ज्वेलरी की दुकान में लूट के 2 और आरोपी गिरफ्तार

08:00 AM Mar 10, 2025 IST

फरीदाबाद, 9 मार्च (हप्र)
ज्वेलरी शॉप में लूट मामले के दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि 7 जनवरी को सुबह करीब 10.30 बजे हुड्डा मार्किट सेक्टर 7 फरीदाबाद स्थित तरुण ज्वैलर्स की दुकान में नकाबपोशों द्वारा हथियारों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था, जिस पर विनय वासी सेक्टर 7 फरीदाबाद की शिकायत पर थाना सेक्टर 8 में लूट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने मामले के 2 और आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है, गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद रिफाकत अली उर्फ मदनी निवासी गांव कस्बा स्योहारा जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश व महमूद आलम हैवतपुर चौधरियां मंडी धनौरा जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश को अपराध शाखा की टीम ने मंडी धनौरा से गिरफ्तार किया है। जिसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दुकान में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपियों से 25,500 रूपए, 2 देशी कट्टा, 1 जिंदा कारतूस, पुरानी चांदी 5.100 किलोग्राम बरामद किए गए हैं।

Advertisement

Advertisement