मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अलवर में फायरिंग कर होटल मालिक से 50 लाख रंगदारी मांगने वाले 2 बदमाश काबू

10:12 AM Nov 05, 2023 IST
रेवाड़ी में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिरफ्तार बदमाश बारे खुलासा करते डीएसपी संजीव बल्हारा। -हप्र

रेवाड़ी, 4 नवंबर (हप्र)
अलवर (राजस्थान) में एक मशहूर होटल में जाकर बदमाशों ने फायरिंग की और 50 लाख रुपये की रंगदारी के लिए एक पर्ची फेंककर फरार हो गए। इस वारदात में शामिल दो बदमाशों को शनिवार को धारूहेड़ा सीआईए टीम ने दबोच लिया। पुलिस ने उनसे से 32 बोर की 2 पिस्तौल, 6 कारतूस, एक मैगजीन व एक स्विफ्ट कार बरामद की है। इन बदमाशों पर कई केस दर्ज हैं।
डीएसपी संजीव बल्हारा ने शनिवार को अपने कार्यालय में बुलाए पत्रकार सम्मेलन में पकड़े गए बदमाशों का खुलासा करते हुए बताया कि सीआईए-1 को सूचना मिली थी कि धारूहेड़ा स्थित बेस्टेक मॉल के पास दो बादमाश स्विफ्ट कार में आए हैं। इनके पास हथियार हैं और वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सीआईए इंचार्ज सुमेर सिंह के नेतृत्व में तुरंत टीम को गठित कर मौके पर भेजा गया तो वहां कार में दो बदमाशों को काबू कर लिया गया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 32 बोर की 2 पिस्तौल, 6 जिंदा कारतूस व मैगजीन बरामद हुई।
डीएसपी संजीव बल्हारा ने कहा कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान धारूहेड़ा के गांव गढ़ी-महेश्वरी के गौतम व गुरुग्राम जिले के गांव तिरपड़ी के रूप में हुई है। पूछताछ में इन्होंने बताया कि एक सप्ताह पूर्व अलवर शहर स्थित टेल्को सर्कल पर बने मशहूर ओल्ड राव होटल पर उन्होंने फायरिंग की थी और भागते समय संचालक से 50 लाख की रंगदारी की पर्ची छोड़ी थी। इनके खिलाफ अलवर में पर्चा दर्ज है। उन्होंने कहा कि मोनू व गौतम के क्राइम रिकार्ड से पता चला कि उन्होंने पटौदी गुरुग्राम से बाइक व कार लूटी थी। 18 महीने बाद मोनू जमानत पर बाहर आया था और गौतम के साथ मिलकर अलवर में वारदात की थी। दोनों बदमाशों को अदालत में पेशकर रिमांड पर लिया गया है। रिमांड पर पता लगाया जाएगा कि क्या इनका किसी गैंग से संबंध है और इन्होंने अन्य कितनी वारदातें की हैं।

Advertisement

Advertisement