For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बुलेट सवार 2 बदमाशों ने होटल में की फायरिंग, 3 गाड़ियों के शीशे टूटे

06:00 AM Jun 27, 2025 IST
बुलेट सवार 2 बदमाशों ने होटल में की फायरिंग  3 गाड़ियों के शीशे टूटे
शाहाबाद मारकंडा में होटल की जांच करते पुलिस अधिकारी व फॉरेसिंक टीम।  -निस
Advertisement

शाहाबाद मारकंडा, 26 जून (निस)

Advertisement

शाहाबाद-अम्बाला जीटी रोड पर नौगजा पीर के नजदीक स्थित अमन होटल में बृहस्पतिवार तड़के 5 बजे नकाबपोश 2 युवकों नेे फायरिंग की। युवक बुलेट बाइक पर आए थे। दोनों ने होटल परिसर में प्रवेश कर अंदर व बाहर लगभग 23 राउंड फायर किये। इस फायरिंग में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन होटल में खड़ी 3 गाड़ियों के शीशे टूट गए। हमलावरों ने होटल रिसेप्शन काउंटर पर एक धमकी भरी पर्ची भी फेंकी, जिसमें एक विदेशी मोबाइल नंबर के साथ कौशल चौधरी नाम लिखा था। इस पर्ची को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और इसे गैंगवार या धमकी के एंगल से जांचा जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी रामकुमार, थाना प्रभारी और सीआईए स्टाफ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम ने कारतूस के कई खोल बरामद किए। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। डीएसपी रामकुमार ने बताया कि दोनों बदमाश बिना नंबर प्लेट की बुलेट बाइक पर आए थे। बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 7 टीमें गठित की हैं। इसके बाद एसपी नितीश अग्रवाल ने भी मौके का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने होटल के बाहर 8 कमांडो तैनात किए, जो अलग-अलग समय होटल के अंदर और बाहर ड्यूटी देंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में लगाई हैं, जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। होटल मालिक संजीव यादव ने बताया कि जिस समय फायरिंग हुई, होटल में स्टाफ मौजूद था। रिसेप्शन काउंटर पर कैश पड़ा था। उन्हें हमले से पहले न तो कोई धमकी मिली है। उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement