मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़, 2 घायल, फैक्टरी मालिक से 50 लाख की फिरौती मांगने का आरोप

01:26 AM Jun 04, 2025 IST
मंगलवार को मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशों को जींद नागरिक अस्पताल में लेकर पहुंची पुलिस। -हप्र

जींद(जुलाना), 3 जून (हप्र) : जींद हांसी मार्ग पर जिले के ईक्कस गांव के पास मंगलवार को पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये। बदमाशों को टांग में गोली लगी है। जिनकी पहचान शामलो कलां गांव निवासी हाल आबाद जींद शहर के आरा रोड निवासी मोहित तथा रोहतक जिले के इंदरगढ़ गांव निवासी मोहित के रूप में हुई है। गोली लगने से घायल हुए दोनों बदमाशों को पुलिस द्वारा जींद के नागरिक अस्पताल में उपचार के लिये लाया गया है।

Advertisement

पाइप फैक्टरी पर की थी फायरिंग

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोप है कि इन्हीं बदमाशों ने 27 मई को खटकड़ टोल प्लाजा, उचाना में बीज भंडार की दुकान तथा खटकड़ बरसोला के पास एक पाइप फैक्टरी पर फायरिंग की थी।

बदमाशों ने फैक्ट्री मालिक से पचास लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी। एसपी कुलदीप सिंह ने पुलिस की टीमों को बदमाशों को गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश दिये थे। मंगलवार दोपहर जींद पुलिस के सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि दोनों बदमाश ईक्कस गांव के पास मौजूद हैं। सीआईए टीम मौके पर पहुंची तो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गये। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
miscreants injured in encounterजींदपुलिस बदमाशों में मुठभेड़