मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर ठगे 2 लाख

08:20 AM Nov 30, 2024 IST

रेवाड़ी, 29 नवंबर (हप्र)
शहर के मोहल्ला विकास नगर में रहने वाले एक व्यक्ति के पास क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए अनजान नंबर से फोन आया। इसके बाद लिंक भेजकर उसके खाते से लगभग 2 लाख रुपये उड़ा दिए गए। एमपी के बिऔला निवासी कमलेश यादव ने पुलिस शिकायत में बताया कि वह इस समय मॉडल टाउन में किराए के मकान में रह रहा है। उसके पास 29 अक्तूबर को नये नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने उसके क्रेडिट कार्ड की मिलिट बढ़ाने के लिए बोला था। जब उसने लिमिट बढ़ाने की बात कही, तो उसके पास एक लिंक भेजा गया। लिंक पर क्लिक करने के बाद कॉल करने वाले ने उस पर ओटीपी डालने के लिए कहा। उसने ओटीपी डाल दिया। जब उसका क्रेडिट कार्ड का बिल बनकर आया तो उसे पता चला कि उसके खाते से 199832 रुपये काटे गए हैं। इसके बाद उसे साइबर ठगी का अहसास हुआ। पुलिस ने उसकी शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद उन खातों का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिए, जिनमें उसकी रकम ट्रांसफर की गई है।

Advertisement

Advertisement