For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हथीन 251 केंद्रों पर 2 लाख 38 हजार 881 मतदाता करेंगे मतदान

10:02 AM Oct 05, 2024 IST
हथीन 251 केंद्रों पर 2 लाख 38 हजार 881 मतदाता करेंगे मतदान
Advertisement

हथीन, 4 अक्तूबर (निस)
हथीन विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम पलवल के अंबेडकर कालेज में जमा होंगी। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर सायं 6 बजे तक चलेगा। मतदान से पहले पोलिंग पार्टियां मॉकपोल करेंगी और मतदान प्रक्रिया शुरू होगी। क्षेत्र के 251 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। यह जानकारी एसडीएम संदीप गर्ग ने दी है। उन्होंने बताया कि हथीन विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 38 हजार 881 मतदाता हैं। इनमें 1 लाख 28 हजार 635 पुरुष, 1 लाख 10 हजार 235 महिला व 11 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। मतदान के दौरान मतदाता को अपनी पहचान संबंधी दस्तावेज लाना जरूरी है। इनमें मतदाता पहचान पत्र, ड्राईविंग लाईसेंस, विभाग द्वारा जारी किया गया फोटोयुक्त कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटोयुक्त बैंक पासबुक कॉपी आदि शामिल है। संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था तैनात रहेगी। हथीन क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य गांव उटावड़, कोट, झांडा, रूपडाका, खिल्लूका, मलाई, मठेपुर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहेगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement