मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कश्मीर में टीआरएफ के टाॅप कमांडर समेत 2 ढेर

12:22 PM Aug 24, 2021 IST

जम्मू, 23 अगस्त (हप्र/एजेंसी)

Advertisement

सुरक्षाबलों ने टाॅप 10 आतंकियों की सूची में शामिल 2 और आतंकी कमांडरों को आज ढेर कर दिया। इनमें एक टीआरएफ का कमांडर तथा दूसरा उसकी दायां हाथ भी शामिल है। इस संबंध में कश्मीर के आइजी पुलिस विजय कुमार ने बताया कि पुलिस को श्रीनगर के मध्य कश्मीर में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके उपरांत घेराबंदी की गई और भिड़ंत में 2 आतंकियों को मार गिराया गया। आईजी ने दोनों की पहचान टीआरएफ के शीर्ष कमांडर अब्बास शेख और उसके साथी साकिब मंजूर के तौर पर की है। आईजी के अनुसार, टीआरएफ गुट कश्मीर में कई हत्याओं के लिए जिम्मेदार है और यह लश्कर का ही एक हिस्सा माना जाता है।

बीएसएफ ने उड़ती वस्तु पर की फायरिंग : जम्मू जिले के आर्निया सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बीएसफ के जवानों ने सोमवार को किसी उड़ती हुई वस्तु को देख उस पर गोलीबारी की। एक अधिकारी ने बताया, ‘सुबह साढ़े पांच बजे, हमारे जवानों ने अर्निया सेक्टर में सीमा के पास आसमान में जलती-बुझती लाल-पीली रोशनी देखी।’ जब जवानों ने उस उड़ती वस्तु पर गोलियां चलाई तो वह पाकिस्तान की ओर चली गई।

Advertisement

Advertisement
Tags :
कमांडरकश्मीरटीआरएफ