For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अमृतसर में 2 किलो आइस ड्रग बरामद, हथियार सहित एक काबू

06:57 AM Jan 05, 2024 IST
अमृतसर में 2 किलो आइस ड्रग बरामद  हथियार सहित एक काबू
अमृतसर में बृहस्पतिवार को पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर आइस ड्रग,चीनी पिस्तौल के साथ पकड़े आरोपी के बारे में जानकारी देते हुए।-हप्र
Advertisement

चंडीगढ़, 4 जनवरी (हप्र)
सरहद पार से नशीले पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए पंजाब पुलिस ने 2 किलो आइस ड्रग (मेथामफेटामाइन) बरामद करने के उपरांत एक व्यक्ति को गिरफ़्तार कर पाकिस्तान आधारित तस्करों द्वारा सरहद पार से चलाए जा रहे नशा और हथियारों की तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश किया है। राज्य के डीजीपी गौरव यादव ने आज यहां यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान सिमरनजीत सिंह उर्फ सिमर मान, निवासी गांव गग्गड़माल (अमृतसर) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्ज़े से एक अति-आधुनिक .30 बोर का चीनी पिस्तौल और पांच कारतूस भी बरामद किए हैं।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता लगा है कि गिरफ़्तार आरोपी पाकिस्तान आधारित तस्कर पठान और आमेर के सीधे संपर्क में था, जो उसे ड्रोन द्वारा सरहद पार से आइस ड्रग्ज़ और हथियार सप्लाई कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि गिरफ़्तार आरोपी राज्य भर में आइस ड्रग्ज़ की सप्लाई करता था।
पुलिस कमिश्नर अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में सूचना के आधार पर अमृतसर के छहर्टा क्षेत्र में व्यापक ऑपरेशन चलाया। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने आरोपी सिमर मान को उस समय काबू कर लिया, जब वह इस खेप की डिलीवरी करने के लिए किसी व्यक्ति का इंतज़ार कर रहा था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement