मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सड़क दुर्घटना में 2 कांवड़ियों की मौत, एक गंभीर घायल

07:38 AM Jul 16, 2023 IST

नारनौंद, 15 जुलाई (निस)
मुजफ्फरनगर के पास कार की टक्कर से बाइक पर सवार गांव पुट्टी निवासी 2 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर घायल है।
हिसार जिले के गांव पुट्टी से 15 युवक डाक कावड़ लाने के लिए 12 जुलाई को गांव से मोटरसाइकिलो पर सवार होकर हरिद्वार के लिए रवाना हुए थे। सभी कांवड़िये 14 जुलाई की दोपहर को हर की पौड़ी से गंगाजल लेकर गांव के लिए डाक कांवड़ यात्रा शुरू कर दी। डाक कांवड़ 14 घंटे में गांव में पहुंचनी थी। संजय, अजमेर और मोनी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर चल दिए। शाम को 5 बजे मुजफ्फरनगर के पास सामने से आ रही एक कार ने मोटरसाइकिल पर सवार पुट्टी निवासी 23 वर्षीय संजय, 27 वर्षीय अजमेर और 23 वर्षीय मोनी को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि संजय और अजमेर की मौके पर ही मौत हो गई। मोनी घायल हो गया। राहगीरों ने उनको अस्पताल में भर्ती करवाया।दोनों शवों का शनिवार को पोस्टमार्टम हुआ। जैसे ही इसकी सूचना ग्रामीणों को लगी तो पूरे गांव में मातम छा गया। मोनी रेलवे में नौकरी करता है और डाक कावड़ देने के लिए छुट्टी पर आया हुआ था। मृतक अजमेर गाड़ी चलाता था।

Advertisement

Advertisement
Tags :
कांवड़ियोंगंभीरदुर्घटना