मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कहासुनी के बाद मारपीट और फायरिंग में 2 घायल, 6 पर केस

07:53 AM May 31, 2025 IST

हथीन, 30 मई (निस)
अंधोप गांव में कहासुनी के बाद हुये झगड़े में फायरिंग का मामला सामने आया है। मारपीट और फायरिंग में महिला समेत दो लोग घायल हो गए , जबकि चार घायल हो गए। बहीन थाना पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
कर लिया है।
गांव अंधोप निवासी रंजीत ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 28 मई की सुबह 11 बजे राहुल और घनश्याम के बीच कहासुनी और गाली-गलौज हो गई। इसका फैसला करने के लिए पंचायत हुई। पंचायत में आरोपी पक्ष ने हाथापाई की और जान से मारने की धमकी दी। दोनों तरफ से समझौते का प्रयास कर उन्हें घर भेज दिया गया। आरोप है कि तीन बजे तीसरी बार फिर झगड़ा हो गया। इस बार झगड़े में फायरिंग की गई और गोली सीधी हाथ में लगी। इसके अलावा लोहे की रॉड से मारपीट की जिसमें पीडि़त पक्ष की महिला बाला भी घायल हो गई। भीड़ जमा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
घटना के बारे में बृहस्पतिवार को दी शिकायत के आधार पर पुलिस ने गोली मारने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में अन्नू रावत, संदीप, राहुल, मोहन, बिरमा, घनश्याम समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बहीन थाना पुलिस इंचार्ज इंस्पेक्टर रेणु शेखावत का कहना है कि आरोपियों को अरेस्ट करने के लिए दबिश दी जा रही है।

Advertisement

Advertisement