मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रिश्वत मामले में केयू निर्माण शाखा के एसडीओ सहित 2 गिरफ्तार

09:59 AM Jan 22, 2025 IST

कुरुक्षेत्र, 21 जनवरी (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में एसडीओ द्वारा बिल पास करने की एवज में रिश्वत लेने पर निर्माण शाखा के एसडीओ सुनील रोहिला सहित दो लोगों को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ठेकेदार नौशाद अली ने एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत की थी कि निर्माण शाखा का एसडीओ उसे आर्थिक व मानसिक तौर पर परेशान कर रहा है और उसके बिल पास करने की एवज में रिश्वत मांग रहा है। शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गत दिवस निर्माण शाखा में छापा मारा, लेकिन एसडीओ मौके पर नहीं मिला। टीम ने रिकार्ड अपने कब्जे में ले लिया। देर रात्रि एसडीओ को ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी ने बताया कि एसडीओ सुनील रोहिला लाखों के बिलों को पास करने की एवज में शिकायतकर्ता से पैसों की मांग कर रहा था, जो की बाहरी व्यक्ति के माध्यम से ले रहा था। इसके चलते रेडिंग पार्टी को तैयार कर बाहरी व्यक्ति जोगिंद्र को 64 हजार रुपए के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय में पहले भी निर्माण शाखा के कार्यकारी अभियंता को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने ठेकेदार के बिल पास करने की एवज में 1 लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। ठेकेदार ने बताया कि उसने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में कई बिल्डिंग में निर्माण किया, लेकिन निर्माण कार्य पूरा करवाने के बावजूद उसकी पेमेंट रोक ली गई। पेमेंट करवाने के लिए उसने कई बार लिखित में दिया लेकिन केवल आश्वासन मिला। इसके चलते उसने विजिलेंस सहित कई जांच एजेंसियों को कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखे।

Advertisement

Advertisement