मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

2 घंटे की बारिश ने धो डाला प्रशासन के पानी निकासी के दावों का सच

10:08 AM Sep 04, 2024 IST

कैथल, 3 सितंबर (हप्र)
मंगलवार को शहर में महज दो घंटे तक ही हुई बारिश में शहर तालाब बन गया। ऐसे में बारिश के बाद पानी निकासी का कोई प्रबंध न होने से लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी।
इस बारिश ने शहर में जिला प्रशासन की ओर से की गई पानी निकासी के दावों की पोल खोली। पानी की निकासी के पर्याप्त इंतजाम ना होने के चलते शहर की सडक़ें पानी से लबालब हो गईं। कई घंटों बाद तक बारिश के पानी की निकासी नहीं हो पाई।
जगह-जगह जलभराव के कारण राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शहर में कई जगह पानी जमा होने से दुकानदारों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सीवर लाइन की सफाई न होने के कारण बंद होने पर गलियों और सड़कों पर जल जमाव हो गया। शहर के मुख्य चौक चौराहों और सड़कों के किनारे पानी इकट्ठा न होने के कारण काफी समय तक आवागमन प्रभावित रहा।
बाजारों में पानी के भाव के कारण कई जगह मोटरसाइकिल व स्कूटी भी एक स्थान से दूसरे स्थान पर पानी में बह गई। दुकानदार वाहनों को पानी से निकालते हुए दिखाई दिए। वहीं, दूसरी तरफ बारिश से मौसम सुहावना हो गया। मंगलवार को जिले में 40 एमएम बारिश
दर्ज की गई।

Advertisement

Advertisement