अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी ढेर
सुरेश एस डुग्गर
जम्मू, 20 अगस्त
अवंतीपोरा के पंपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकियों का खात्मा कर दिया गया है। पांपोर के खिरयु इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना उबृहस्पतिवार देर रात मिली थी। पुलिस के एसओजी के जवान, सेना व सीआरपीएफ के संयुक्त दल के साथ इलाके में पहुंचे और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी। शुक्रवार सुबह जब उन्होंने अपने तलाशी अभियान को आगे बढ़ाते हुए खिरयु के एक मोहल्ले में पहुंचे तो वहां छिपे आतंकियों उन्हें नजदीक आता देख उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी तुरंत मोर्चा संभालते हुए पहले तो आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा परंतु जब वे नहीं माने तो उन्होंने भी जवाब में फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टुकड़ियों को मुठभेड़ स्थल पर बुलाया गया। मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला बारुद समेत आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। कश्मीर जोन पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘‘मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान मुसैब मुश्ताक के रूप में हुई है। वह लुरगाम में जावेद अहमद मलिक की हत्या में शामिल था। यह दक्षिण कश्मीर में नागरिकों की हत्याओं के लिए जिम्मेदार हिज्बुल मुजाहिदीन का दस्ता था।’ पुलिस ने बताया कि दूसरे आतंकवादी की पहचान की जा रही है।
