लजवाना कलां मंदिर में 50 लाख से बनेंगे 2 हॉल
जींद, 14 दिसंबर (हप्र)
जुलाना क्षेत्र के लजवाना कलां गांव के बाबा दुर्गा नाथ मंदिर में 50 लाख रुपये की लागत से 2 हॉल का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। एक हॉल के निर्माण की शनिवार को तायल परिवार ने नींव रखी। बाबा दुर्गा नाथ वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्य रामधन तायल ने बताया कि तायल परिवार के पूर्वज गांव लजवाना कलां गांव से न केवल हरियाणा प्रदेश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी गए हैं। समस्त तायल परिवार के सदस्य मंदिर में हॉल निर्माण में सहयोग करेंगे। मार्केटिंग बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता नरेश तायल ने बताया कि लजवाना कलां गांव से भिन्न भिन्न प्रांतों में तायल परिवार जाकर बसा है। अपने पूर्वजों के गांव में तायल परिवार ने फैसला लिया है कि सभी के सहयोग से हॉल का निर्माण करवाया जाएगा। शनिवार को तायल परिवार की लजवाना कलां गांव में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में चर्चा की गई कि मंदिर परिसर में बची हुई जमीन पर डिस्पेंसरी आदि का निर्माण करवाया जाएगा। इस मौके पर बाबुलाल, ईश्वर, सुशील, साहिल, ज्वाला, महंत बाबा मेवानाथ, सोल्जर सरपंच आदि मौजूद रहे।