कमरे में बैठी 2 लड़कियों की मौत, 2 बच्चे झुलसे
अशोक प्रेमी/निस
राजपुरा, 11 सितंबर
राजपुरा के संत नगर में शनिवार सुबह एक घर में हुए विस्फोट में दो परिवारों के 2 बच्चों की मौत हो गयी जबकि 2 अन्य को गंभीर हालत में राजिन्द्रा अस्पताल पटियाला में भर्ती कराया गया है।
पटियाला के डिप्टी कमिश्नर कुमार अमित, एसएसपी डाॅ. संदीप गर्ग, एसपी केसर सिंह, राजपुरा के एसडीएम खुशदिल सिंह के अलावा राजपुरा के विधायक हरदयाल सिंह कम्बोज, आम आदमी पार्टी हलका इंचार्ज नीना मित्तल, शिअद हलका इंचार्ज चरनजीत सिंह बराड़ सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार गांव जंडोली रोड स्थित संत कॉलोनी में एक परिवार द्वारा पटाखे बनाये जाने का कार्य चल रहा था। यह मकान कृष्ण कुमार नामक व्यक्ित का है। घर के बड़े किसी कार्य पर गए हुए थे। पीछे कमरे में दो परिवारों के चार बच्चे मनप्रीत कौर (12) पल्लवी (8) गुरप्रीत सिंह (12) एवं कृष्ण (6) खेल रहे थे कि अचानक कमरे में धमाका हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि घर की छत उड़ गई और दो दीवारें दूर तक बिखर गयीं। विस्फोट की आवाज लगभग एक किलोमीटर तक सुनकर पड़ोसी व अन्य मौके पर पहुंचे तो मलबे में दबे चारों बच्चों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। इस बीच मनप्रीत कौर (12) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पल्लवी की पीजीआई चंडीगढ़ पहुंचते ही मौत हो गई। दो गंभीर घायल गुरप्रीत व कृष्ण को पटियाला के राजिन्द्रा अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता का आश्वासन
राजपुरा के विधायक राजपुरा हरदियाल सिंह कम्बोज, नगर कौंसिल के प्रधान नरिंदर शास्त्री, ब्लाॅक समिति चेयरमैन सर्वजीत मानकपुर के अलावा अन्य नेता घटनास्थल पर पहुंचे और परिवार से सांत्वना प्रकट की। कम्बोज ने घटना पर दु:ख प्रकट करते हुए परिवार के सदस्यों को आर्थिक सहायता दिलाये जाने का आश्वासन दिया।
क्या कहते हैं प्रत्यक्षदर्शी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की हम नजदीक ही खेत में काम कर रहे थे कि प्रात: 11 बजे के करीब बड़े धमाके की आवाज आयी तो हमने मौके पर जाकर देखा। दो बच्चे मलबे में दबे हुए थे और दो बच्चे विस्फोट के कारण घर के बाहर गिरे हुए थे, जिन्हें अपने मोटरसाइकिलों पर ले जाकर राजपुरा के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया।
पटाखे व पोटाश बरामद
पटियाला के एसएसपी डाॅ. संदीप गर्ग ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही एसडीएम खुशदिल सिंह व डीएसपी गुरबंस सिंह बैंस मौके पर पहुंच गये और मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि फोरेंसिक की जांच टीम ने मौके से आतिशबाजी में इस्तेमाल होने वाला पोटाश व कुछ पटाखे बरामद किये हैं। अभी जांच जारी है।