2 फर्जी दवा कंपनियों का भंडाफोड़
करनाल, 1 अगस्त (हप्र)
कृषि विभाग की टीम ने तरावड़ी के नड़ाना स्थित पारस क्रॉप हेल्थ नामक दवा कंपनी पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम को 2 फर्जी कंपनियों के नाम से दवाइयों को पैक कर रहे थे। जिनको बनाने की बनाने, बेचने की परमिशन नहीं मिली। वहीं एक्सपायरी दवा को फर्जी कंपनी के पैकेट में पैक किया जा रहा था। कृषि अधिकारियों की छापेमारी से कंपनी में हड़कंप मच गया। टीम द्वारा 8 कीटनाशक व एक खाद का सैंपल भरा गया साथ ही मामले की सूचना पुलिस को दी गई ताकि एफआईआर दर्ज करवाई जा सकें।
कृषि उपनिदेशक डॉ. आदित्य प्रताप डबास ने बताया कि पारस क्रॉप हेल्थ नडाना तरावड़ी में दवा कंपनी पर छापेमारी की गई, हालांकि इस फैक्टरी के पास कीटनाशक, खाद बनाने व बेचने का लाइसेंस मिला हुआ हैं। लेकिन फैक्टरी में छापेमारी के दौरान दो फर्जी कंपनी देव एग्रोटैक मेरठ, जियो ग्रीन ऑर्गेनिक दिल्ली के पैकेटों में दवाइयां पैक की जा रही थी। जिसके बारे में फैक्ट्री अधिकारी से दस्तावेज मांगे, जानकारी हासिल की। लेकिन उनके पास कोई जानकारी व दस्तावेज नहीं थे। उन्होंने कहा कि फैक्टरी में दोनों फर्जी कंपनियों के लिए दवा बनाने की परमिशन व लाइसेंस नहीं थे। इसके अलावा एक्सपायरी दवाइयों को देव एग्रोटैक के पैकेटों में भरा जा रहा था। जिनके पास उत्पाद बनाने व बेचने की परमिशन तक नहीं।