2 किलो 15 ग्राम अफीम सहित 2 नशा तस्कर काबू
कैथल, 21 दिसंबर (हप्र)
कैथल एंटी व्हीकल स्टाफ द्वारा मोटरसाइकिल सहित 2 नशा तस्करों को काबू कर लिया गया। जांच के दौरान आरोपियों के कब्जे से 2 किलो 15 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एंटी व्हीकल स्टाफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार अपनी टीम के साथ क्योड़क रोड जसवन्ती पर मौजूद थी। उन्हें सूचना मिली कि गांव कक्योर माजरा निवासी मोहन लाल व सुखदेव सिंह मादक पदार्थ अफीम बेचने का काम करते हैं, जो आज बाइक पर सवार होकर मादक पदार्थ अफीम लेकर गांव क्योड़क से गांव नौच की तरफ जाएंगे। पुलिस ने नाकाबंदी की तो गांव क्योड़क की तरफ से एक बाइक पर आए संदिग्धों को बाइक रोकने का इशारा दिया गया, लेकिन आरोपी बाइक भगाने की कोशिश करने लगे। पुलिस द्वारा संदिग्ध मोहन व सुखदेव को मौके पर काबू कर लिया गया। डीएसपी
कुलदीप बेनीवाल के समक्ष तलाशी दौरान आरोपियों के कब्जे में पॉलीथिन से 2 किलो 15 ग्राम अफीम बरामद हुई।