मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अवैध गर्भपात पर नकेल नियमों का उल्लंघन करने पर 2 डॉक्टरों का एमटीपी लाइसेंस सस्पेंड

07:50 AM May 21, 2025 IST
चंडीगढ़ में मंगलवार को एसीएस सुधीर राजपाल लिंगानुपात में सुधार के लिए गठित एसटीएफ की बैठक करते हुए।

चंडीगढ़, 20 मई (ट्रिन्यू)
हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल की अध्यक्षता में मंगलवार को चंडीगढ़ में लिंगानुपात में सुधार के लिए राज्य टास्क फोर्स (एसटीएफ) की साप्ताहिक बैठक हुई। बैठक में अवैध गर्भपात पर अंकुश लगाने और ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत राज्य के लिंगानुपात में और सुधार लाने के प्रयासों को तेज करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बैठक के दौरान अधिकारियों को अवैध गर्भपात प्रथाओं के खिलाफ प्रवर्तन को तेज करने और ऐसे नियमों के उल्लंघनों के दोषी पाए गए डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया, जिसमें उनके लाइसेंस रद्द करना भी शामिल है।
बैठक में बताया गया कि पिछले सप्ताह (13 मई से 19 मई, 2025) में मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (एमटीपी) किटों की अवैध बिक्री को लेकर राज्य भर में 50 निरीक्षण किए गए। 25 एमटीपी केंद्र बंद किए गए और 3 एफआईआर दर्ज की गई। एमटीपी लाइसेंस के नियमों और दिशानिर्देशों के उल्लंघन के आरोप में कुरुक्षेत्र में डॉक्टर और असंध (करनाल) में एक-एक डॉक्टर का लाइसेंस निलंबित कर दिया है।

Advertisement

Advertisement