सीएचसी में एसएमओ सहित 2 डॉक्टर मिले गैरहाजिर
चरखी दादरी, 30 मार्च (हप्र)
रोहतक इकाई सीएम फ्लाइंग टीम ने बाढ़ड़ा उपमंडल के गांव गोपी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रेड की। इस दौरान टीम को अस्पताल में दो चिकित्सक व एक सफाई कर्मचारी गैर हाजिर मिले। अचानक पहुंची मुख्यमंत्री की फ्लाइंग टीम से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सीएम फ्लाइंग टीम द्वारा रिपोर्ट तैयार कर संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई है।
रोहतक इकाई सीएम फ्लाइंग उप नीरिक्षक नरेंद्र कुमार, चरखी दादरी गुप्तचर विभाग व ड्यूटी मजिस्ट्रेट बाढ़ड़ा नायब तहसीलदार अमित की संयुक्त टीम ने गोपी सीएचसी में रेड की। इस दौरान टीम द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया व हाजिरी रजिस्टर चैक किया। टीम को सीएचसी के कार्यरत एसएमओ डा.भूपेंद्र, डेंटल सर्जन डा. संदीप व एक सफाई कर्मचारी गैर हाजिर मिले। इसके अलावा दूसरे कर्मचारी हाजिर व अवकाश पर मिले। टीम द्वारा इसकी रिपोर्ट तैयार कर संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई है।