मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जहरीली गैस से 2 की मौत, एक युवक बाल-बाल बचा

09:52 AM May 16, 2025 IST

फरीदाबाद, 15 मई (हप्र)
सीवर टैंक की सफाई करते समय जहरीली गैस की वजह से दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान योगेश और आनंद के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना गांव सीकरी निवासी योगेश के घर की है, जहां उसने अपने घर में बने सीवर टैंक की सफाई के लिए आनंद और रवि को बुलाया था। परिजनों के मुताबिक आनंद और रवि ने टैंक की सफाई शुरू की, लेकिन टैंक के अंदर मौजूद जहरीली गैस की वजह से स्थिति भयावह हो गई। सफाई के दौरान आनंद टैंक में बेहोश होकर गिर पड़ा। रवि किसी तरह टैंक से बाहर निकलने में कामयाब रहा। इसी दौरान आनंद को बचाने के लिए योगेश स्वयं टैंक में उतर गया, लेकिन योगेश भी जहरीली गैस की चपेट में आ गया और वह भी बेहोश होकर टैंक में गिर पड़ा। पड़ोसियों ने तुरंत इसकी सूचना दी और रस्सियों की मदद से दोनों को टैंक से बाहर निकाला गया। दोनों को तत्काल नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और प्रारंभिक जांच शुरू की।
सेक्टर 58 थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला जहरीली गैस के कारण दम घुटने से मौत का प्रतीत होता है। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के सटीक कारणों का पता चल सकेगा। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि सीवर टैंक की सफाई के दौरान सुरक्षा उपायों का पालन किया गया था या नहीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सीवर टैंक की सफाई के दौरान अक्सर जहरीली गैसों का खतरा रहता है ।

Advertisement

Advertisement