For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

2 कांस्टेबल सस्पेंड, 2 एसपीओ बर्खास्त

07:54 AM Jul 03, 2025 IST
2 कांस्टेबल सस्पेंड  2 एसपीओ बर्खास्त
Advertisement

रेवाड़ी, 2 जुलाई (हप्र)
जिले में ड्यूटी के दौरान लापरवाही बतरने वाले 2 पुलिसकर्मियों को जहां एसपी ने निलंबित किया गया है और 2 एसपीओ को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। एसपी के द्वारा निलंबित और बर्खास्त किए गए सभी कर्मचारी कसोला थाने की ईआरवी पर तैनात थे।
जानकारी के अनुसार कसोला पुलिस स्टेशन की ईआरवी पर तैनात कर्मचारी ईएचसी धर्मेंद्र, ईएचसी दीपचंद और एचपीओ बलवान, एसपीओ पवन के पास 29 जून को कंट्रोल से एक कॉल आई थी। चारों ने कॉल को रिसीव नहीं किया। कॉल रिसीव नहीं होने की सूचना कंट्रोल रूम से रेवाड़ी के पास पहुंची। जिस पर कार्रवाई करते हुए एसपी हेमेंद्र मीणा ने धर्मेंद्र, दीपचंद को सस्पेंड और बलवान व पवन को बर्खास्त कर दिया गया।
एसपी हेमेंद्र मीणा ने ईआवी पर तैनात पुलिस कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी इमरजेंसी के दौरान ही कंट्रोल रूम कॉल करता है। अगर उस दौरान उसे सहायता नहीं मिली तो बड़ा नुकसान हो सकता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement