बाल श्रम कर रहे 2 बच्चों को किया रेस्क्यू
पानीपत, 19 नवंबर (हप्र)
पानीपत शहर की बतरा कॉलोनी व कच्चा कैंप बाजार में काम कर रहे दो बच्चों को मानव तस्करी विरोधी इकाई के सदस्यों ने मंगलवार को रेस्क्यू करवाया। टीम ने दोनों बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया और दोनों बच्चों की काउंसलिंग की गई। बाल कल्याण समिति द्वारा बच्चों को बाल देखभाल गृह पानीपत में भेज दिया गया। एंटी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट की कार्रवाई में एएसआई सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल मुकेश चहल और एमडीडी ऑफ इंडिया संस्था से अजय चौहान मौजूद रहे। एमडीडी ऑफ इंडिया के जिला समन्वयक संजय कुमार ने कहा कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट और एमडीडी द्वारा संयुक्त रूप से पानीपत को बाल श्रम के अभिशाप से मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस आयु में बच्चों से काम करवाया जाता है, वह समय उनकी पढ़ाई का होता है और हर बच्चे को शिक्षा प्राप्त करने का हक है।