मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्नैचिंग, चोरी की वारदातों में शामिल 2 भाई गिरफ्तार

07:13 AM Sep 14, 2023 IST
प्रतीकात्मक चित्र।

रोहतक, 13 सितंबर (निस)
पुलिस ने झज्जर व रोहतक में स्नैचिंग, गृह-भेदन व चोरी की वारदातों को अजाम देने वाले दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में 12 वारदातों का खुलासा हुआ है। बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेधा भूषण ने अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवकों द्वारा हाल ही में पिलाना कटेसरा रोड पर स्थित चाय की दुकान पर पिस्तौल के बल पर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रवीण व नवीन उर्फ काला निवासी गांव छोछी जिला झज्जर हाल जनता कॉलोनी रोहतक को कॉलेज मोड़ कलानौर से गिरफ्तार किया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आऱोपियो ने नकली पिस्तौल दिखाकर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस द्वारा आरोपियों की शिनाख्त परेड के लिये अदालत मे याचिका लगाकर आरोपियों की शिनाख्त परेड
कराई गई।

Advertisement

Advertisement