पांच किलो अफीम के साथ 2 गिरफ्तार
अम्बाला शहर, 23 नवंबर (हप्र)
अंबाला सीआईए-1 ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों दिल्ली से पंजाब की तरफ 5 किलो अफीम व 2 क्विंटल के करीब डोडा चूरा पोस्त लेकर जा रहे थे। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से दोनों को 7 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। पकड़े गए नशीले पदार्थ का बाजारी मूल्य 25 लाख रुपये के आसपास बताया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जगतार सिंह, निवासी वार्ड नंबर 14 कुराली व लखमीर सिंह, निवासी तोलामाजरा, खरड़, जिला मोहाली के रूप में हुई है।
सीआईए-1 के निरीक्षक हरजिंद्र सिंह के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को पकड़ा गया और उनके कब्जे से 5 किलो अफीम और 2 क्विंटल के करीब डोडा चूरा बरामद किया गया। आरोपियों का वह ट्रक भी जब्त कर लिया गया जिसके माध्यम से वे उक्त नशा लेकर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि सीआईए-1 अम्बाला को सूचना मिली थी कि आरोपी ट्रक में भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर दिल्ली की तरफ से थाना पड़ाव क्षेत्र होते हुए पंजाब की तरफ जायेंगे। सूचना पर पुलिस द्वारा तुरंत एनएच-44 पर नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध ट्रक को रोककर तलाशी के दौरान कट्टों से 199 किलो 980 ग्राम चूरापोस्त व बैग से 5 किलोग्राम अफीम बरामद किया। यह सप्लाई किसे देनी थी और इस खेल में कौन-कौन शामिल हैं, इसको लेकर दोनों आरोपियों को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।