मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आढ़ती से 20 लाख फिरौती मांगने के मुख्य साजिशकर्ता सहित 2 काबू

01:17 PM Jul 04, 2022 IST

नरवाना, 3 जुलाई (अस)

Advertisement

नरवाना पुलिस की सीआईए शाखा ने कपास मंडी के एक आढ़ती को फोन पर जान की धमकी देकर 20 लाख की फिरौती मांगने के आरोप में मुख्य साजिशकर्ता सहित 2 आरोपियों को फिरौती की कॉल आने के मात्र 72 घंटे के भीतर काबू करने में सफलता अर्जित की है। नरवाना सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह के नेतृत्व में शहर थाना के एसएचओ, हूडा चौकी प्रभारी तथा जिला साइबर सेन के इंचार्ज की टीम ने मुख्य आरोपी उपमंडल के गांव कलौदा कलां निवासी अजय कुमार उर्फ अज्जू उर्फ कालू उर्फ बिहारी तथा फतेहाबाद जिला के नांगला गांव निवासी राहुल उर्फ कालू को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक गत 28 जून की रात को कपास मंडी के आढ़ती ईश्वर चंद के मोबाइल पर एक विदेशी फोन नंबर से कॉल आई थी जिसमें कॉलर ने लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ गैंग का नाम लेकर आढ़ती से 20 लाख की फिरौती मांगी थी तथा न देने पर अगले दिन हत्या करने की धमकी दी थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी जींद नरेंद्र बिजारनिया ने एएसपी कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में विशेष टीम का गठन किया जिसमें सीआई इंचार्ज सुखदेव, एसएचओ सिटी नरवाना इंस्पेक्टर रामनिवास, चौकी इंचार्ज सिटी नरवाना राजिंदर सिंह तथा इंचार्ज साईबर सेल जींद को शामिल किया गया। टीम ने मात्र 72 घंटों में मुख्य साजिशकर्ता अजय कुमार उर्फ अज्जू उर्फ कालू उर्फ बिहारी को उसके गांव कलौदा कलां से तथा राहुल उर्फ काला को उसके पैतृक गांव नांगला जिला फतेहाबाद से काबू कर लिया।

Advertisement

प्रारंभिक पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी अजय ने पुलिस को बताया कि उसने अपने साथी राहुल के मोबाइल पर इंडीकॉल एप से कॉल करके 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। अजय पर कर्जा चढ़ा हुआ था जिसे उतारने के लिए फिरौती मांगी गई थी। एसएचओ ने बताया कि आरोपियों को अदालत से पुलिस रिमांड पर लेकर उनके मोबाइल फोन बरामद किये जाएंगे तथा गहनता से पूछताछ की जाएगी।

Advertisement
Tags :
आढ़तीफिरौतीमांगनेमुख्यसाजिशकर्ता