शौर्य चक्र से सम्मानित बलविंदर संधू की हत्या में शामिल आरोपी सहित 2 गिरफ्तार
चंडीगढ़, 9 अगस्त (प्रेट्र)
पंजाब पुलिस ने मंगलवार को बताया कि उसने 2020 में शौर्य चक्र से सम्मानित बलविंदर सिंह संधू की हत्या में कथित रूप से शामिल एक आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि गुरविंदर सिंह और संदीप सिंह कथित तौर पर नशीले पदार्थों और हथियारों की सीमा पार तस्करी में शामिल थे। उन्होंने कहा कि गुरविंदर सिंह शौर्य चक्र से सम्मानित बलविंदर सिंह संधू की हत्या के मुख्य आरोपियों में से एक है।
डीजीपी ने कहा कि पुलिस ने उनके पास से 635 ग्राम हेरोइन, दो पिस्तौल, दो मैगजीन, 13 कारतूस, 100 ग्राम अफीम, 3.95 लाख रुपये नकद और एक कार भी बरामद की है। उल्लेखनीय है कि पंजाब में आतंकवाद से लड़ने वाले शौर्य चक्र से सम्मानित बलविंदर सिंह संधू की अक्तूबर 2020 में तरनतारन जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।