मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ओला ड्राइवर से लूट मामले में 2 गिरफ्तार

07:10 AM Oct 21, 2023 IST
फरीदाबाद में एसीपी अमन यादव ओला ड्राइवर के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए। -हप्र

फरीदाबाद, 20 अक्तूबर (हप्र)
क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी संदीप कुमार व उनकी टीम ने ओला ड्राइवर के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में साहिल तथा मुकुल का नाम शामिल है। दोनों आरोपी गुरुग्राम के सिकंदरपुर गांव के रहने वाले हैं। 19 अक्तूबर को आरोपियों के खिलाफ लूट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपियों ने एक टैक्सी चालक के साथ मारपीट कर उसकी गाड़ी तथा पैसे लूट लिए थे। यह जानकारी देते हुए एसीपी क्राइम अमन यादव बतसया कि ओला ड्राइवर के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस को दी अपनी शिकायत में पीडि़त विशाल ने बताया कि वह ओला कंपनी में अपनी स्विफ्ट गाड़ी चलाता है। 19 अक्तूबर की रात को वह गुडग़ांव में मौजूद था कि ओला एप के माध्यम से उसे गाड़ी की बुकिंग प्राप्त हुई जो गुडग़ांव से फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के लिए थी। लोकेशन के अनुसार वह गुडग़ांव सेक्टर 26 पहुंचा जहां पर दोनों आरोपी उसकी गाड़ी में बैठ गए और वह उन्हें लेकर फरीदाबाद की तरफ चल पड़ा। रास्ते में दोनों आरोपियों ने गाड़ी चालक को पीटना शुरू कर दिया। पीडि़त ने बताया कि दोनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उसकी गाड़ी लूट ली जिसमें उसका मोबाइल फोन तथा 3000 थे और उसे लेकर फरार हो गए।

Advertisement

Advertisement