For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

हत्या के मामले में 2 गिरफ्तार

08:03 AM May 03, 2024 IST
हत्या के मामले में 2 गिरफ्तार
Advertisement

अम्बाला शहर, 2 मई (हप्र)
सीआईए-1 के पुलिस दल ने निरीक्षक हरजिंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करके 2 हत्यारोपियों को धर दबोचा है। साथ ही मामले में मृतक की कार ब्लैनो, वारदात में प्रयुक्त वैक्यूम क्लीनर की तार व मृतक के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक अम्बाला जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि विशेष अभियान के दौरान 30 अप्रैल को अम्बाला के पुलिस दल ने कई आपराधिक धाराओं में दर्ज हत्या के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल को आरोपी गुरविंद्र सिंह निवासी फतेहगढ़ साहिब हाल पता गांव खालसपुर बस्सी पठाना को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार 4 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया था। उसने पूछताछ के दौरान बतलाया कि आरोपी मनीष उर्फ अंकित निवासी पटेल रोड भी इस मामले में शामिल है। आरोपी मनीष को 30 अप्रैल को गिरफ्तार कर 1 दिन का रिमांड प्राप्त किया था। दोनों आरोपियों को आज पुन: न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत भेजा।
उन्होंने बताया कि इस मामले के संबंध में शिकायतकर्ता कर्ण सिंह ने 20 अप्रैल 2024 को थाना अम्बाला शहर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 18 अप्रैल को उसका पुत्र दिग्विजय सिंह बिना किसी को बतलाये घर से कहीं चला गया और अब तक वापस नहीं आया। 26 अप्रैल को इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया। गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए 27 अप्रैल को आरोपी गुरविन्द्र सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया। उसने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने दिग्विजय सिंह की वैक्यूम क्लीनर की तार से गला घोट कर हत्या करके उसके शव को एसवाईएल नहर सराला के पास फेंक दिया है। 27 अप्रैल को सीआईए-1 अम्बाला के पुलिस दल ने सराला नहर की झाड़ियों से मृतक का कंकाल प्राप्त कर और पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों के हवाले कर दिया था। आरोपी मनीष उर्फ अंकित भी इस योजना में शामिल था। मामले में जांच जारी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×