For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

टांडा अस्पताल में मिले हथियारों के मामले में 2 को किया गिरफ्तार

06:35 AM Oct 13, 2023 IST
टांडा अस्पताल में मिले हथियारों के मामले में 2 को किया गिरफ्तार
Advertisement

धर्मशाला, 12 अक्तूबर (निस)
कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि टांडा अस्पताल में पिछले दिनों मिले हथियारों के मामले में सीसीटीवी जांच के बाद बड़ोह से पंजाब के विनय भंडारी नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। उसके पास से दो पिस्टल तथा दो राउंड मिले जो टांडा अस्पताल के बाहर मिले हथियारों से मैच करते पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह भी पता चला है कि जुलाई में जीरकपुर में मेट्रो मॉल के बाहर इन लोगों ने दो लोगों पर गोलाबारी की थी तथा इस घटना में विनय के बाजू में भी चोट आई थी।
एसपी ने कहा कि विनय से पूछताछ के बाद ज्वालामुखी के रोहित छोटू को इस मामले में हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि रोहित का ससुराल अमृतसर में हैं जहां से वह नशे की खेप लाकर बेचता था तथा खुद भी नशे का आदी है। उन्होंने कहा कि रोहित छोटू के खिलाफ ऊना तथा कांगड़ा जिला के थानों में करीब 7 मामले दर्ज हैं। फ़िलहाल वह हत्या के एक मामले में सजा काट रहा था तथा पैरोल पर बाहर आया था लेकिन वापस जेल नहीं लौटा आरंभिक पूछताछ में पता चला है कि पंजाब के विनय भंडारी ने ही
रोहित को नशीले पदार्थ तथा हथियार रखने को दिए थे। एसपी ने कहा कि फ़िलहाल दोनों आरोपियों का सम्बंध ऊना के एक गैंग से होने की बात सामने आई है। इसके अलावा बिश्नोई गैंग का नाम भी सामने आ रहा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement