For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चर्च में तोड़फोड़, पादरी के साथ मारपीट के मामले में 2 गिरफ्तार

01:36 PM Jun 07, 2023 IST
चर्च में तोड़फोड़  पादरी के साथ मारपीट के मामले में 2 गिरफ्तार
Advertisement

गुरुग्राम, 6 जून (हप्र)

Advertisement

पुलिस ने निकट के गांव खेड़की दौला में एक अस्थाई चर्च में तोड़फोड़ करने और पादरी के साथ मार पिटाई करने के मामले में बड़ी तेजी से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला भी दर्ज किया है। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि कल रविवार को खेड़की दौला में किराए के का स्थाई भवन में एक चर्च के पादरी ने खेड़की दौला थाने में 15- 20 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों सचिन और सुरजीत को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। सुरजीत के विरुद्ध दिल्ली उत्तर प्रदेश राजस्थान हरियाणा में हत्या हत्या के प्रयास चोरी मारपीट बलात्कार जैसे संगीन धाराओं के तहत 12 से अधिक मामले दर्ज हैं। जबकि सचिन के विरूद्ध मारपीट और आर्म्स एक्ट के तहत दो मामले दर्ज हैं । जिला पुलिस का दावा है कि अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है और उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने चेतावनी दी है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले कोई भी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उधर ज्ञात हुआ है कि गांव खेड़की दौला में कल शाम को शिकायत मिली थी कि पादरी के साथ मार पिटाई की गई है। चर्च को लेकर स्थानीय लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई थी और पोस्टर भी लगाए गए थे। चेतावनी दी गई थी कि वह अपना चर्च बंद कर दे।

Advertisement

इस बात को लेकर लोगों की भीड़ चर्च पहुंची और पादरी से बहस हुई इस बहस के बाद मार पिटाई हो गई और वहां सामान तोड़फोड़ दिया गया। पुलिस ने इस पर तुरंत कार्रवाई की थी और केस दर्ज कर लिया गया था।

Advertisement
Advertisement