मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

घरों में तोड़फोड़, आग लगाने पर 2 गिरफ्तार

10:25 AM Jul 13, 2025 IST

भिवानी, 12 जुलाई (हप्र)
पुलिस ने गांव ढाणीमाहू में 2 घरों में घुसकर तोड़फोड़ कर घरों में आग लगाने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर अदालत में पेश किया वहां से अदालती कार्रवाई के बाद उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। गांव ढाणी माहू निवासी हुसैन ने तोशाम थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि 6 जुलाई की दोपहर को आरोपियों द्वारा उनके दो घरों में घुसकर तोड़-फोड़ करके सामान गली फेंककर दोनों घरों में आग लगा दी। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया।
मामले की गंभीरता को भांपते हुए प्रवर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस की कई टीमों का गठन कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। तोशाम थाना के उप निरीक्षक सुरेश कुमार ने अपनी टीम के साथ उक्त मामले में संलिप्त दो आरोपियों को ईशरवाल से आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान ढाणी माहू निवासी सचिन व विरेन्द्र के सचिन रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर 2 दिन का रिमांड हासिल किया है। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करेगी। पुलिस पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा होने की संभावना है। पुलिस द्वारा मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही है।

Advertisement

Advertisement