For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गाड़ियों से तेल चोरी करने आरोप में 2 गिरफ्तार

08:01 AM Jun 07, 2025 IST
गाड़ियों से तेल चोरी करने आरोप में 2 गिरफ्तार
Advertisement

जींद(जुलाना), 6 जून (हप्र)
बराह खुर्द गांव के पास स्थित एक ढाबे पर गाड़ियों से तेल चोरी करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को काबू किया है। डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज उपनिरीक्षक चंद्रपाल ने शुकवार को मीडिया को दी जानकारी में बताया उपनिरीक्षक मनीष कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि जींद गोहाना रोड पर बराह खुर्द गांव के पास शिव कृपा ढाबा पर एक टैंकर चालक टैंकर से तेल चोरी करके ढाबा मालिक को बेच रहा है। इसकी सूचना जींद के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक सुभाष चन्द्र देकर मौके पर बुलाया और पुलिस टीम ने ढाबे पर दबिश दी। जहां पर टैंकर से दो लड़के एक ड्रम में पाइप के माध्यम से तेल चोरी कर रहे थे। पुलिस ने दोनों को काबू कर लिया, जिनमें से एक ने अपनी पहचान करसोला गांव निवासी ढाबा संचालक मंजीत तथा दूसरे ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले कुंडा खुर्द गांव निवासी रियाजुद्दीन के तौर पर बताई। पुलिस ने ढाबे के पीछे प्लास्टिक तिरपाल से ढके अन्य 21 ड्रम तेल से भरे हुए भी बरामद किये, प्रत्येक ड्रम में 200-200 लीटर तेल मिला। इसके बारे में आरोपी मंजीत कोई लाइसेंस या परमिट पेश नहीं कर सका। जींद सदर थाना पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement